रामपुर: यूपी के रामपुर से दिल्ली (Rampur to Delhi) जा रही एक रोडवेज बस (Roadways bus) ब्रजघाट गंगा पुल पर बड़ा हादसा होते-होते बच गई। बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लटक गई। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुल के नीचे गंगा नदी का गहरा पानी बह रहा था, ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ जब बस पुल पार कर रही थी।
बताया जा रहा है कि बस का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज़ रफ़्तार में रेलिंग से टकरा गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। बस में कुल 16 यात्री सवार थे और गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पुल की रेलिंग टूट गई और बस का आधा हिस्सा किनारे पर लटक गया। घबराए हुए यात्री चीखने-चिल्लाने लगे क्योंकि गाड़ी गंगा नदी के ऊपर खतरे की स्थिति में लटकी हुई थी।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बस पुल से लटकी हुई दिखाई दे रही है, जिससे पता चलता है कि एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे। बस को सुरक्षित हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है तथा बस और पुल दोनों पर सुरक्षा निरीक्षण कर रही है। अगर बस कुछ इंच और आगे खिसकती तो वह पूरी तरह से गंगा नदी में गिर सकती थी।