फर्रुखाबाद। शहर के आवास विकास स्थित बढ़पुर क्षेत्र में वीरवार को रोडवेज की एक बस खराब हो जाने से लंबा जाम लग गया। बस के सड़क पर खड़े हो जाने के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ शीतला माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को होने वाली विशेष पूजा के चलते मंदिर में भक्तों की आवाजाही अधिक थी। ऐसे में सड़क के बीचोबीच बस के खड़े हो जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। श्रद्धालुओं और राहगीरों को कई किलोमीटर तक जाम में फंसे रहना पड़ा।
हालात को देखते हुए रोडवेज कर्मियों ने मशक्कत के बाद बस को सड़क के किनारे किया, तब जाकर यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी। करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा, जिससे कई वाहन चालक भी परेशान दिखे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल क्रेन या राहत दल की व्यवस्था हो, ताकि व्यस्त समय में श्रद्धालुओं और नागरिकों को परेशानी से बचाया जा सके।