मेरठ: यूपी के मेरठ (Meerut) सुबह से लगातार बारिश हो रही है और इसी के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मेरठ में बुधवार सुबह से ही जोरदार बारिश (rain) से लोगो को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन नालों में उफान से पानी सड़कों पर आ गया और लोगो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर के बाद से बारिश भले ही कुछ कम हुई है, लेकिन सड़कों पर जलभराव लोगो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम दफ्तर में घुटनों पानी भर गया। जलभराव की शिकायत मिलने के बाद जिले के सबसे बड़े अफसर DM खुद इस पानी में चलकर जायजा ले रहे हैं।
जिला महिला चिकित्सालय के सामने बारिश का पानी भरने के कारण रोगियों और तीमारदारों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नई बस्ती, साबुन गोदाम, चंद्रलोक, शिवपुरम स्पोर्ट्स कापलेक्स, माधवपुरम, गुप्ता कालोनी और टीपी नगर आदि क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव हालात बने हुए है। देहली गेट थाना के सामने बरसात का पानी भर गया है। वार्ड 47 समेत कई इलाकों में जलभराव से आवाजाही ठप होने पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने जिलाधिकारी को फोन कर नाराजगी जताते हुए शकायत की।
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह शिकायत पर गंभीर प्रतिक्रिया देते हुए खुद नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और एडीएम सिटी के साथ निरीक्षण के लिए निकल पड़े। जलभराव की समस्या को देखने पहुंचे डीएम दो फीट पानी में दो घंटे तक शहर का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड 47 के नागरिकों से बातचीत कर समस्या जानी। डीएम ने मौके पर ही नगर आयुक्त को जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश देते हुए कहा, नालों की सफाई युद्धस्तर पर शुरू कराई जाए।