मिट्टी धंसने से इंटरलॉकिंग रोड पर आवागमन बाधित होने की आशंका
शिकायत के बावजूद नहीं हुई मरम्मत, स्थानीयों में नाराजगी
अधिशासी अधिकारी का आश्वासन भी निकला खोखला
सुबेहा, बाराबंकी: नगर पंचायत सुबेहा (Subeha) के किला दरवाजा क्षेत्र में नाली निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई करते समय इंटरलॉकिंग रोड की साइड की मिट्टी कट गई, जिससे सड़क कटती जा रही है। इस स्थिति से आवागमन प्रभावित होने का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने कई बार अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार से शिकायत की, लेकिन समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया। अधिकारी ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया था, पर महीनों बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।