जलालाबाद (शाहजहांपुर)। थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला गौस नगर में रास्ते से घर लौट रहे एक युवक को दबंगों ने रोककर गाली-गलौज की और विरोध करने पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने थाना जलालाबाद में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित समीर पुत्र सादिक, निवासी वार्ड हाफिजनगर, गौस नगर, थाना जलालाबाद, ने बताया कि वह 27 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे बाजार से अपने घर लौट रहा था, तभी मोहल्ले के ही नवी अहमद व फैजान पुत्रगण नबी अहमद ने उसे रास्ते में रोककर गालियां देनी शुरू कर दीं।
समीर ने जब इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में समीर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने कहा आज तो बच गया, अगली बार जान से मार देंगे।इससे पीड़ित और उसके परिवार में दहशत का माहौल है।
समीर की शिकायत पर थाना जलालाबाद पुलिस ने नबी अहमद व फैजान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।