शिमला: शिमला (Shimla) जिले की नेरवा तहसील में बीते शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना (Road accident) में दो युवकों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा नेरवा से लगभग तीन किलोमीटर दूर दयालडी मार्ग पर उस समय हुई जब एक एसयूवी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा पहुँचाया
वाहन में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रज्वल उर्फ गोलू तंगडाइक (28), पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश तंगडाइक, निवासी दयालडी और मनोज उर्फ जंती बनाइक (27), पुत्र केदार सिंह, निवासी उसी गाँव के रूप में हुई है।
स्थानीय निवासी और पुलिस घटनास्थल पर पहुँचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा पहुँचाया। चौपाल के एसडीएम हेमचंद वर्मा मौके पर पहुँचे और शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद का वादा किया। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हज़ार रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की गई है।