13 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

फर्रुखाबाद में सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो की मौत, दो घायल

Must read

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के कम्पिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक tractor trolley की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज लाया गया, जहां गंभीर हालात को देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव बढ़ार निवासी अनिल (30), ग्राम बहबलपुर निवासी दाबिर अली (50), आसिफ (23) व रियाज मोहम्मद (25) दो बाइक से फतेहगढ़ जा रहे थे, तभी गांव सवितापुर पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ट्राली व दोनों बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके पीछे दूसरी मोटर साइकिल पर सवार ग्राम बड़हार निवासी अनिल (30) भी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि, इस हादसे की खबर लगते हु मौके पर पहुंचे तो चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने आसिफ व रियाज मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल अनिल व दाबिर अली को प्रथम उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। वहीं, सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article