29 C
Lucknow
Wednesday, November 5, 2025

भदोही में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत, 2 लोग घायल

Must read

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही (Bhadohi) जिले के औराई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया इस हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जिनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे में दो गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मनिया गाँव निवासी शनि (16), अजय यादव (26), आर्यन (18) और शिवम (17) कल देर रात एक ही मोटरसाइकिल पर महाराजगंज से घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया, “आर्यन मोटरसाइकिल चला रहा था। जैसे ही वे वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर कोठरा के पास पहुँचे, मोटरसाइकिल अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से टकरा गई।”

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों हाईवे पर गिर गए। “इसी बीच, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। शनि की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन को औराई ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया,” उन्होंने बताया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आर्यन और शिवम को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। “चारों फर्नीचर बनाने का काम करते थे। काम खत्म करने के बाद, वे अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है,” उन्होंने बताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article