नवाबगंज, फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला निजाम निवासी समरपाल और उनकी सात वर्षीय पुत्री समीक्षा सोमवार शाम एक सड़क हादसे (Road accident) में घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब वे मोपेड से नवाबगंज से अपने गांव लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम लगभग पाँच बजे समरपाल अपनी बेटी के साथ मोपेड पर सवार होकर फर्रुखाबाद रोड स्थित मंडी के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी मोपेड अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे पिता और पुत्री दोनों सड़क पर जा गिरे और उन्हें चोटें आईं।
हादसा होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को पास के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी गई। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।