25.8 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न हुई समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा, 4706 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Must read

19 केंद्रों पर पहुंचे 3382 परीक्षार्थी, डीएम-एसपी ने किया परिक्षा केंद्रों का निरीक्षण

उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए डीएम-एसपी समेत प्रसाशनिक अमले ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं।

गौरतलब हो कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 19 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें रविवार को कुल 8088 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 3382 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4706 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की निगरानी के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, एस.आर. पब्लिक स्कूल, बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज आटा, महर्षि विद्या मंदिर एवं एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल जैसे प्रमुख केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई तथा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

परीक्षा के समापन उपरांत जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों, तथा केंद्र व्यवस्थापकों सहित समस्त परीक्षा कार्मिकों की भूमिका की सराहना करते हुए परीक्षा की निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुचिता पूर्ण सम्पन्नता हेतु सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराई गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरो तथा मजिस्ट्रेट की निगरानी में सतत मॉनिटरिंग की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराई गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article