बाराबंकी: रविवार को नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज, जैदपुर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ, एआरओ परीक्षा (RO, ARO examination) शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12ः30 बजे तक चली। परीक्षा केंद्र पर कुल 389 अभ्यर्थियों में से केवल 170 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।
अयोध्या, अमेठी और बरेली जनपदों से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रशासन के निर्देश पर केंद्र के 200 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद कराया गया।
परीक्षा समाप्त होने के बाद ही दुकानों को दोबारा खोलने की अनुमति दी गई। परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती रही। सघन निगरानी के चलते परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।