डीएम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, CCTV से रही सख्त निगरानी
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा-2023 जनपद में शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा के दौरान सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल समेत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने केंद्रों के कक्षों और सीसीटीवी कंट्रोल रूम की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया गया। सभी केंद्रों पर CCTV के माध्यम से परीक्षा की लाइव निगरानी की गई।
जनपद में कुल 27 परीक्षा केन्द्रों पर आरओ/एआरओ परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 11,952 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें से 6,693 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 5,259 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में कुल उपस्थिति लगभग 44 प्रतिशत रही। परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सम्पन्न कराई गई।
प्रशासन की सख्ती और सतर्क निगरानी के चलते जनपद में परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।