लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने पंचायत चुनावों (Panchayat elections) के लिए व्यापक रणनीति बनानी शुरू कर दी है। रविवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि सितंबर माह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों से प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू किए जाएंगे, जो क्रमवार पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में आयोजित होंगे।
बैठक में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के चयन को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के लिए पैनल प्रणाली लागू करने का फैसला भी लिया गया। जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने- अपने क्षेत्रों से योग्य, सक्रिय और जनता में मजबूत पकड़ रखने वाले नामों का पैनल तैयार करें।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का सबसे सशक्त माध्यम हैं और रालोद इन्हें मजबूत रणनीति के साथ लड़ेगा।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि मंडलीय सम्मेलनों में पार्टी की नीतियां, योजनाएं और चुनावी रणनीति जनता के बीच रखी जाएंगी। रालोद का संकल्प है कि प्रदेश के हर कोने में किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा और विकास का नया मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।