9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

Riya Murder Case: शव मिलने के बाद परिजनों का हंगामा — सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

Must read

– सीसीटीवी में अधेड़ के पीछे जाती दिखी मासूम, ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

कायमगंज/मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। बीते 4 जून को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नीम करौरी गांव स्थित अपनी बुआ के घर आई किशोरी शुक्रवार को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन और पुलिस को सूचना देने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को किशोरी का शव मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव के पास नहर किनारे बरामद हुआ।

शव मिलने की सूचना पर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर अपने गांव पहुंचे और आक्रोश में आकर दो ट्रैक्टरों में महिलाओं और ग्रामीणों के साथ ट्रांसपोर्ट चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने से कायमगंज-दिल्ली मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।

पुलिस द्वारा की गई जांच में घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में नाबालिग एक अधेड़ व्यक्ति की साइकिल के पीछे जाती हुई नजर आई। परिजनों का शक है कि यही व्यक्ति उनकी पुत्री की हत्या में शामिल हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि सीसीटीवी में दिखने वाला व्यक्ति कबाड़ी का काम करता है। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।

मौके पर फर्रुखाबाद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएग।

परिजनों और ग्रामीणों ने मोहम्दाबाद के थानाध्यक्ष विनोद शुक्ला पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों को शांत कराने के लिए सीओ, एसडीएम, कोतवाली प्रभारी सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाकर जाम को खुलवाया।

शव के अंतिम दर्शन के समय परिजनों ने साफ कहा कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article