फर्रुखाबाद/मैनपुरी | क्राइम डेस्क | जनपद और मैनपुरी जिले की सरहद पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। केवल 8 साल की मासूम रिया को किडनैप कर, दरिंदगी से उसकी हत्या कर दी गई — और उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।
घटना 27 जून की है। कायमगंज थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार की पुत्री रिया, जो घर के बाहर खेल रही थी, अचानक लापता हो गई। परिजनों ने चारों ओर तलाश की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।
तीन दिन बाद भोगांव थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव की झाड़ियों से जब रिया की लाश मिली, तो पूरा गांव दहल उठा। बच्ची के शरीर पर निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि उसके साथ बेहद दरिंदगी की गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची को मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी मनु पुत्र लटूरी सिंह बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोपी उसे नीम करोरी के मजरा नगला वाले से भोगांव क्षेत्र में ले गया और वहीं उस पर वहशियाना हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मनु घटना के बाद से फरार है और अब उसकी गिरफ्तारी के लिए फर्रुखाबाद व मैनपुरी की पुलिस टीमें अलर्ट पर हैं।
25 हजार का इनाम, जिले की SOG और तीन-तीन टीमें तलाश में लगीं
कानपुर रेंज और फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक ने मनु की गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित कर दिया है। दोनों जिलों की एसओजी टीम, थानों की तीन-तीन विशेष टीमें, मुखबिर तंत्र और तकनीकी सर्विलांस — सब कुछ लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में जनता का गुस्सा फूट पड़ा है।
लोगों ने साफ कहा – “ऐसे दरिंदे को जीने का हक नहीं। रिया हमारी बेटी थी। अगर कानून सख्त नहीं हुआ तो ऐसे हैवान फिर सिर उठाएंगे!”
फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक ने कहा: “यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि बर्बरता की पराकाष्ठा है। आरोपी को जिंदा या मुर्दा जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”
रिया अब इस दुनिया में नहीं, लेकिन उसकी चीखें समाज की आत्मा को झकझोर रही हैं। सवाल यह है — कब तक मासूमों की हत्याएं यूं ही होती रहेंगी? कब मिलेगा इंसाफ?