बिजनौर। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम उत्तर प्रदेश ने बिजनौर सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से तहसील और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।
रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल
सूत्रों के अनुसार, लेखपाल पर एक राजस्व संबंधी कार्य के बदले रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के अनुसार रिश्वत की रकम लेते ही लेखपाल को मौके पर पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को कोतवाली बिजनौर लेकर पहुंची, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई। लेखपाल से पूछताछ की जा रही है।
बिजनौर सदर तहसील में था तैनात
गिरफ्तार लेखपाल बिजनौर सदर तहसील में तैनात था। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से आम लोगों से राजस्व संबंधी कार्यों में अवैध वसूली कर रहा था। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित एजेंसी को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here