रिश्तेदारी से लौटते समय ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत

0
34

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम नीम करौरी निवासी सर्वेश शाक्य (45 वर्ष) पुत्र स्व. बाबूराम की शनिवार शाम ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह जनपद मैनपुरी से रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे।
रेलवे विभाग की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार शनिवार शाम करीब 6:55 बजे भटकुरी मोड़ के पास बाबा लक्ष्मण दास रेलवे स्टेशन के समीप यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक सर्वेश शिकोहाबाद–कासगंज पैसेंजर ट्रेन (संख्या 55341) से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह उतरने के लिए दरवाजे पर आए, अचानक पैर फिसल गया और वह ट्रेन से नीचे गिर पड़े। गिरते ही ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन पर दी। इसके बाद भटकुरी गांव के ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर नीम करौरी चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय, कांस्टेबल योगेश तथा पुलिस बल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक सर्वेश पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनके परिवार में पत्नी पूनम देवी, दो पुत्र—ओम उर्फ लव (13 वर्ष), दिव्यांशु उर्फ कन्हैया (10 वर्ष), एक पुत्री प्रतिज्ञा (8 वर्ष) तथा वृद्ध माता भगवान श्री हैं। सर्वेश मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। दुर्घटना की सूचना से घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here