new delhi| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को सौंपी गई है, जबकि युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी और आईपीएल स्टार प्रियांश आर्या को भी टीम में जगह मिली है। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा (कतर) में खेला जाएगा।

भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें ओमान, यूएई और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप ए में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीमें खेलेंगी।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे जितेश शर्मा को इस टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताब विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 22 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। उनके अनुभव से भारत ए टीम के युवा खिलाड़ियों को दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जो इस टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे, इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए 101 रन की पारी खेलकर टी20 क्रिकेट के सबसे कम उम्र के सेंचुरियन बने थे। वहीं प्रियांश आर्या, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, ने हाल ही में भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के अनाधिकारिक वनडे में शतक जमाया था।

यह टूर्नामेंट पहले इंडिया इमर्जिंग कप के नाम से जाना जाता था और अंडर-23 स्तर की टीमों के लिए आयोजित होता था। अब इसमें युवा और सीनियर खिलाड़ियों का मिश्रण शामिल किया गया है ताकि अनुभव और प्रतिभा का बेहतर संतुलन बने। अब तक इसके छह संस्करण खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 2013 में पहली बार खिताब जीता था।

भारत ए टीम: जितेश शर्मा (कप्तान एवं विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, युधवीर सिंह चारक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा, अशुतोष शर्मा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here