32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

जाति धर्म से ऊपर उठकर व्यापारी के रुप में वोट दें: संजय गुप्ता

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल (Adarsh Vyapar Mandal) के तत्वाधान में राजधानी की प्रमुख नाका बाजार स्थित ए एन आर होटल में “क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन “एवं “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल, गणेशगंज -नाका बाजार”की नवगठित इकाई के नव नियुक्त पदाधिकारों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) मौजूद रहे तथा मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल गणेशगंज-नाका बाजार इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,नगर अध्यक्ष हजिंदर सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे तथा सभी व्यापारी नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया “क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन” में गणेशगंज ,नाका बाजार, अमीनाबाद रोड के व्यापारियों ने हिस्सा लिया तथा व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को मुखरता से उठाया।

“क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन” एवं “शपथ ग्रहण समारोह” में गणेशगंज ,नाका बाजार के व्यापारियों ने बिना कनेक्शन के व्यापारियों को आ रहे जलकर के बिल, कॉमर्शियल हाउस टैक्स के बढ़े हुए आ रहे बिल, गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग द्वारा गलत तरीके से नोटिस भेज कर व्यापारियों का उत्पीड़न , विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर के मेंटीनेंस संबंधी नोटिस, स्वास्थ्य बीमा ,अस्थायी अतिक्रमण, पब्लिक टॉयलेट, स्ट्रीट लाइट, शस्त्र लाइसेंस, स्वास्थ्य बीमा, रिटल ट्रेड पालिसी एवं ई कॉमर्स पॉलिसी, एल डी एल टी योजना शुरू किए जाने के विषय “क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन” में उठाए।

प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने संगठन की नव गठित इकाई “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, गणेशगंज-नाका बाजार के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद की शपथ ग्रहण कराई शपथ लेने वालों में तस्लीम कुरैशी को अध्यक्ष, यश सिंह को महामंत्री, अभय अग्रवाल को कोषाध्यक्ष ,सचिन अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,अजीम कुरैशी को उपाध्यक्ष , हरप्रीत सिंह, संजय चौरसिया , प्यारे मियां पप्पू, मोहम्मद सिराज, अनूप गुप्ता, तरुण मेहता, चिराग, सूर्या गुप्ता, मुकेश सैनी को उपाध्यक्ष, सूर्या जायसवाल, सलीम जाफर, आमिर कुरैशी, सईद अहमद, हेमन्त को मंत्री, अशोक चड्ढा, सईद सलमानी, अभय साहू ,पप्पू गुप्ता को संगठन मंत्री, राजेन्द्र सोनकर को विधि सलाहकार, सुनील एवं निर्मल को प्रचार मंत्री,की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान माहौल में व्यापारी भी अपने परिवार से एक सदस्य को राजनीति के क्षेत्र में अवश्य भेजें। उन्होंने कहा व्यापारियों को राजनीतिक रूप से भी मज़बूत होना होगा। उन्होंने कहा व्यापारी अपने मान सम्मान एवं स्वाभिमान समझौता ने संगठन उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव खड़ा मिलेगा उन्होंने बोलते हुए कहा न गलत करे,न गलत बर्दाश्त करे। उन्होंने व्यापारियों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर व्यापारी के रूप में एक मजबूत व्यापारी वोट बैंक के रूप में अपने आपको स्थापित करने की अपील की कार्यक्रम में गणेशगंज ,नाका, अमीनाबाद रोड के व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहें।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article