फर्रुखाबाद। संयुक्त उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विधायक कायमगंज डॉ. सुरभि से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने और महिला कर्मियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई अहम मांगें उठाईं।
ज्ञापन में कहा गया कि अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी एनएचएम कर्मियों के लिए समान वेतन नीति बनाई जाए तथा महंगाई के अनुसार वेतन में वार्षिक वृद्धि की जाए। महिला संविदा कर्मियों को चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) दिए जाने और सभी कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति लागू किए जाने की मांग भी प्रमुख रही।
प्रतिनिधियों ने कहा कि विवाह या अन्य पारिवारिक परिस्थितियों में कर्मियों को अपने गृह जनपद में कार्य करने की सुविधा मिलनी चाहिए, जिससे वे सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में कार्य कर सकें।
ज्ञापन देने वालों में श्रीमती रेनू मिश्रा, श्रीमती साईनाबानों, श्रीमती वंदना, रत्नेश कुमार, संजीव कुमार, ज्योति सिंह, सौरव अवस्थी, रतन देव यादव आदि शामिल रहे।