फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण संगठन (Retired Teachers Association) की बैठक में जिला सम्मेलन की समीक्षा की गई इसके साथ ही 21 अगस्त पर वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया। जिला महामंत्री बीके श्रीमाली ने बताया कि वर्ष नागरिक दिवस को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में जिसे अवकाश प्राप्त शिक्षकों की नोसनल वेतन वृद्धि नहीं लग पाई है उनसे अपील की गई कि वे संस्था को अवगत करावे ताकि मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में समस्या को उठाकर उसका समाधान कराया जा सके।
बैठक में अक्टूबर में नीमसार यात्रा का कार्यक्रम बीता हुआ इस मौके पर ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री सोबरन सिंह गंगवार, रमेश पाल सिंह राठौर ,रामाधार पांडेय , सोने लाल यादव, ब्रजकिशोर सिंह, श्री चंद पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।