26.4 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

PET परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: आगामी 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में बैठक आयोजित हुई, जिसमें परीक्षा में लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और केंद्र पर्यवेक्षक शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए परीक्षा को सुचारु और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया। जनपद में परीक्षा के लिए कुल 20 केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से और दूसरी पाली अपराह्न 3 बजे से शुरू होगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के भीतर कोई मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्ट वॉच या हैंडबैग नहीं ले जाया जाएगा और न ही किसी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति होगी।

सभी नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा तथा परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि तक फोटोकॉपी की दुकानें और साइबर कैफे बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक केंद्र पर बेसिक मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए एआरएम रोडवेज को पर्याप्त बस संचालन और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जाम से बचाव के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article