फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प @2047’ अभियान के सफल संचालन को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक (Review meeting) आयोजित की गई। बैठक में अभियान से जुड़े 12 प्रमुख सेक्टरों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने सेक्टर के नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाते हुए जनपद स्तर पर विकासोन्मुख कार्यक्रम आयोजित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक माह तक चलेगा। इसके लिए प्रत्येक सेक्टर से एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही 05 प्रबुद्धजनों को भी चिन्हित किया गया है, जो जनपद का भ्रमण कर समाज के विभिन्न वर्गों मीडिया प्रतिनिधियों, छात्रों, किसानों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद स्थापित करेंगे।बैठक में कृषि, पशुपालन, औद्योगिक विकास, आईटी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, पर्यावरण संतुलन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन जैसे 12 क्षेत्रों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागीय सेक्टरों से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें और उन्हें समयबद्ध ढंग से संपन्न कराएं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।