– 21 सितंबर को लखनऊ में होगा भव्य आयोजन
– अल्युमिनी मीट में देश विदेश से हजारों पूर्व छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे
लखनऊ: नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्रों के भव्य एल्यूमिनी समारोह “Navotsav-25” की तैयारियों को लेकर रविवार को आदित्य टावर, गोमती नगर में समीक्षा बैठक (Review meeting) आयोजित की गई। कार्यक्रम 21 सितंबर को राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आशियाना के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में होना है।
बैठक में आयोजन समिति ने कार्यक्रम की रूपरेखा और विभिन्न समितियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच व्यवस्था, पंजीकरण, भोजन, आवास, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अतिथि सत्कार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। आयोजकों ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्रों को बेहतर अनुभव देने के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
ज्ञात हो कि नवोत्सव-25 का आयोजन विशेष रूप से इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लेकर देश-विदेश तक फैले नवोदयन परिवार के सदस्य एक साथ जुटेंगे। इस महोत्सव से न केवल परस्पर संबंध मजबूत होंगे, बल्कि सामाजिक सरोकार और सहयोग की नई दिशा भी तय होगी। अर्जुन मंडल ने बताया कि इस अल्युमिनी मीट में देश विदेश से हजारों पूर्व छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे।
एल्यूमिनी मीट में पूर्व छात्र अपने अनुभव साझा करेंगे और युवा प्रतिभाओं को करियर काउंसलिंग देंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संवाद और प्रेरणादायक सत्र इस आयोजन को यादगार बनाएंगे। अर्जुन मंडल ने बताया कि इस आयोजन में हजारों पूर्व छात्र शामिल होंगे। बैठक में विश्वास व्यक्त किया गया कि यह दिन नवोदय परिवार के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक होगा।