शाहजहांपुर: सी डी ओ डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन में “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत” (Developed Uttar Pradesh – Developed India) थीम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस सहित 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास एवं जनपद के समग्र विकास को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट गैलरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों, उपलब्धियों और नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभाग कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने स्टाल लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही स्टैंडी, बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री में जनपद के विकास को दर्शाने वाले उच्च गुणवत्ता के चित्रों का प्रयोग किया जाए, जिससे आमजन तक सकारात्मक संदेश पहुंचे।
बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती,24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस,25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं मतदाता जागरूकता दिवस,तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य एवं गरिमामय तरीके से आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।


