29.8 C
Lucknow
Saturday, August 16, 2025

पीएम सौर ऊर्जा योजना की समीक्षा बैठक, लाभार्थियों को समय पर कनेक्शन देने के निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य गृह योजना (PM Solar Energy Scheme) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीडीओ, डीडीओ श्याम कुमार तिवारी, विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जिला प्रबंधक, सहायक अभियंता, एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत में परियोजना अधिकारी ने अवगत कराया कि 10 अगस्त 2025 तक जनपद में 5314 घरों को पीएम सूर्य गृह योजना का लाभ मिलना प्रस्तावित था, जिसमें 1360 लाभार्थियों को सौर ऊर्जा कनेक्शन प्रदान कर दिया गया है। शेष लाभार्थियों को जल्द से जल्द कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए।बैठक में कई मामलों में मीटर लगाने में देरी, स्वीकृति लंबित रहने तथा लोन पास न होने की शिकायतें सामने आईं।

जिलाधिकारी ने ऊर्जा विभाग एवं संबंधित एजेंसियों को निर्धारित समय सीमा में सभी लंबित मामलों का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को योजना का लाभ समय पर मिले, इसके लिए अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी से काम करें।बैठक में यह भी तय हुआ कि ऊर्जा विभाग व एजेंसियां रोजाना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी, ताकि अगले समीक्षा सत्र में कार्य में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article