1092 लाभार्थियों को लाभ देने का लक्ष्य, अब तक 517 आवेदन प्राप्त
फर्रुखाबाद: पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (Backward Classes Welfare Department) द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना (marriage grant scheme) की स्वीकृति समिति अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ (Fatehgarh) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की।बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद फर्रुखाबाद को कुल 1092 लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक 517 पात्र आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है। इनमें से मार्च माह में शादी एवं मार्च में आवेदन करने वाले कुल 58 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है। पात्र पाए जाने पर लाभार्थियों को जल्द ही शादी अनुदान की धनराशि उनके खातों में स्थानांतरित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्रता की जांच पारदर्शी तरीके से की जाए और प्रक्रिया में अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि योजना का लाभ वास्तव में ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है।शादी अनुदान योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पिछड़े समुदायों को विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रशासन द्वारा इसे प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।