जिलाधिकारी ने बैंकों को एक सप्ताह में सभी लंबित आवेदनों के निस्तारण का दिया निर्देश
फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign) के तहत शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों (Branch managers) के साथ विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक समेत कुल 14 बैंकों की शाखाएं शामिल रहीं। बैठक में शाखा-वार ऋण आवेदनों की समीक्षा की गई और आवेदकों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया गया।
आंकड़ों के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक में कुल 168 में से 60 ऋण स्वीकृत, जबकि यूनियन बैंक में 96 में से 38 आवेदनों को स्वीकृति दी गई। एक्सिस बैंक में मात्र 2 ऋण स्वीकृत हुए, जबकि बंधन बैंक में एक भी नहीं। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर लंबित सभी ऋण आवेदनों का निस्तारण अनिवार्य रूप से किया जाए।