फर्रूखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) फतेहगढ़ में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संचारी रोग (Communicable Disease) नियंत्रण व आगामी दस्तक अभियान (Dastak Abhiyan) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहे संचारी रोग अभियान की प्रगति और 11 जुलाई से शुरू होने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों का बारीकी से आकलन किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद के 98 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में जागरूकता रैलियां आयोजित हो चुकी हैं, जबकि माध्यमिक स्कूलों में अपेक्षाकृत कम रैलियां हुई हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गांवों में पंचायत विभाग द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरियों में नवाबगंज, राजेपुर और मोहम्मदाबाद विकास खंडों का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और पंचायत विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीपीआरओ को जनपद के सभी हैंडपंप व प्लेटफॉर्म तीन दिन में मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। फॉगिंग अभियान 58 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज क्लीनिंग की स्थिति खराब पाई गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को चेताया गया। अभियान के दौरान अब तक 32 गंभीर रूप से कुपोषित (सैम) बच्चों की पहचान हुई है, जिनमें से 08 को एनआरसी वार्ड में भर्ती कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी चिन्हित बच्चों की पूरी स्क्रीनिंग कराई जाए ताकि समय रहते उपचार हो सके।
कमालगंज, मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, राजेपुर, कायमगंज और बढ़पुर क्षेत्र की सीडीपीओ को कार्य में लापरवाही के चलते नोटिस जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीडी डीआरडीए समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे।