फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना (Chief Minister Farmer Accident) कल्याण योजना की बैठक का आयोजन किया गया। इस योजना के अंतर्गत किसी किसान की दुर्घटनाजन्य मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को सरकार की ओर से पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
बैठक में प्रस्तुत दावों की समीक्षा की गई, जिनमें से शासनादेश के अनुसार उपयुक्त पाए गए दावे स्वीकृत किए गए। वहीं, अस्वीकृत दावों की पुनः जांच कर उन्हें अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा तहसीलदार उपस्थित रहे।


