फर्रुखाबाद। अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन के जनपदीय सम्मेलन में शासन और हाई कोर्ट के आदेशों के अनुपालन के मुद्दे के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे व सरकारी बसों में छूट को पुनः बहाल किए जाने की मांग उठाई जाएगी।
मालूम होगी यह जनपदीय सम्मेलन 20 जुलाई को सेनापति स्थित सरस्वतीय बालिका विद्या मंदिर के सभागार में दोपहर 1:00 बजे से होगा जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रदेश महामंत्री रमेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीदारी करेंगे। दोनों ही अतिथियों का आगमन हो गया है।
रविवार को होने वाले सम्मेलन के बारे में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा बताया कि सम्मेलन में जिले घर से सेवा निवृत शिक्षक भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही प्रदेश में शिक्षा को तोड़ने का प्रयास किया गया है क्योंकि प्राइमरी विद्यालयों को खत्म करके दूसरे विद्यालयों में मर्द कर दिया जा रहा है जबकि एक समय था जब गांव गांव प्राइमरी विद्यालय खोले गए थे अब गांव से प्राइयरी विद्यालय समाप्त कराए जा रहे हैं।
यह समस्या का समाधान नहीं शिक्षा को समाप्त कर देने वाला कदम है ।इस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे की यात्रा में मिलने वाली छूट वापस ले ली गई थी अब आपद काल समाप्त हो गया है तो छूट बहाल की जानी चाहिए । इसी तरीके से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए गए ।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी बी.के. श्रीमाली ने सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। बृज किशोर सिंह किशोर ने सभी के प्रति आभार जताया।