फर्रुखाबाद: कादरी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला दशमेश कॉलोनी, ठंडी सड़क निवासी रिटायर्ड फौजी (Retired soldier) अवनीश कुमार दुबे का 17 वर्षीय बेटा कृष्णा रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता (missing) हो गया। घटना के साथ ही घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस, जेवरात और नगदी भी गायब मिली। मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
कृष्णा नेकपुर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनों के अनुसार, वह रोज़ सुबह 8 से 10 बजे तक एसीएल इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, उसके बाद 10 से 4 बजे तक आकाश इंस्टीट्यूट और शाम को 6 बजे ऑक्सफोर्ड कंप्यूटर कोचिंग सेंटर जाता था। बीती रात जब वह घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। कृष्णा की मां श्रीमती शिखा दुबे, जो प्राइमरी पाठशाला ढिलावल की प्रधानाध्यापिका हैं, ने बताया कि जब बेटे के न लौटने पर उन्होंने सभी कोचिंग संस्थानों से संपर्क किया, तो पता चला कि वह किसी भी कोचिंग में गया ही नहीं।
उन्होंने रात में ही रेलवे रोड चौकी इंचार्ज को बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी। कृष्णा घर से टैबलेट लेकर साइकिल से निकला था। सुबह घर की तलाशी लेने पर यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि घर से कीमती सामान भी गायब है।
सोने की 4 चैन, 4 अंगूठी, 4 जोड़ी कुंडल, मंगलसूत्र मय पेंडल
पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर, 2 डिब्बी कारतूस और राइफल के कारतूस
अलमारी से 40,000 नगद
छोटे बच्चों की गुल्लक से करीब 8,000
इसके अलावा, पति के बैंक खाते से 50,000 रुपये पीएनबी बैंक फर्रुखाबाद में मनोज कुमार के खाते में ट्रांसफरपाए गए। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि इस वारदात के पीछे कृष्णा का ही हाथ हो सकता है। फिलहाल, उसके लापता होने से परिवार गहरे सदमे में है। घटना की सूचना पर कोतवाल राजीव पांडे और रेलवे रोड चौकी इंचार्ज मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर से मिले साक्ष्यों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कृष्णा का कोई सुराग नहीं मिला है।