शाहजहांपुर।थाना कांट क्षेत्र के कस्बा स्थित एक रेस्टोरेंट में युवक–युवती के साथ कथित पूछताछ और वीडियो बनाने के आरोप में 3 हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, एक युवक और युवती रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन का ऑर्डर देकर प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और दोनों से पूछताछ करने लगे। आरोप है कि उनसे जाति आदि से जुड़े सवाल किए गए और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
बताया जा रहा है कि वीडियो बनाए जाने से घबराकर युवक–युवती ने रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घायल युवक विशाल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कांट पुलिस ने 7 से 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, मौके पर मौजूद लोगों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़, किसी भी प्रकार की अवैध पूछताछ, डराने-धमकाने या निजता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
थाना कांट क्षेत्र में रेस्टोरेंट विवाद: प्रेमी की तहरीर पर 7–8 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू


