34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त के करीबी जिला मंत्री का इस्तीफा

Must read

– सोशल मीडिया पोस्ट विवाद में नहीं मिली मदद, पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा तेज

फर्रुखाबाद: विद्यार्थी परिषद से लेकर युवा मोर्चा तक बचपन से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और वर्तमान में भाजयुमो (BJYM) जिला मंत्री रहे अंकित तिवारी ने सोमवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resignation) दे दिया, वो भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त के बेहद करीबियों मे शुमार हैं।

अंकित तिवारी का कहना है कि फेसबुक पर धार्मिक मुद्दे से जुड़ी पोस्ट को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। उन्हें उम्मीद थी कि भाजपा सत्ता में रहते और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त के बेहद करीबी नेताओं से जुड़े होने के बावजूद उन्हें राहत मिलेगी। लेकिन रसूखदार नेताओं के हस्तक्षेप के बाद भी कार्रवाई न रुकने से आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोई भी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन सम्मान और सहयोग की जरूरत पड़ने पर पार्टी नेता चुप्पी साध लेते हैं। कार्यकर्ताओं की इसी उपेक्षा के कारण अंकित तिवारी ने पार्टी से किनारा कर लिया। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर अंकित तिवारी की आईडी से धार्मिक पोस्ट वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसी से आहत होकर अंकित ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष द्विवेदी और जिला अध्यक्ष बुंदेला को भेज दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article