नवाबगंज: नगर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था (drinking water system) की पोल उस समय खुल गई, जब डाक घर गली मोड़ के पास लगे एक हैंडपंप से गंदा और दूषित पानी निकलने की शिकायत सामने आई। स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत से शिकायत दर्ज कराई।
यह मामला रविवार का है, जब नगर पंचायत चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत नगर के मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए थाने के पास पहुंचे। इसी दौरान आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने उन्हें रोककर डाक घर गली मोड़ के समीप लगे हैंडपंप से निकल रहे खराब पानी की जानकारी दी। लोगों ने मौके पर ही नल चलाकर चेयरमैन को पानी की स्थिति दिखाई, जिसमें पानी गंदा और पीने योग्य नहीं प्रतीत हो रहा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हैंडपंप क्षेत्र के कई परिवारों और दुकानों के लिए पेयजल का प्रमुख स्रोत है। ऐसे में गंदा पानी निकलने से लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बना हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि लंबे समय से पानी की गुणवत्ता खराब है, लेकिन अब स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है।
मौके पर मौजूद लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत ने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि हैंडपंप की जांच कराई जाएगी और जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान कराया जाएगा, ताकि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
चेयरमैन ने कहा कि नगर पंचायत जनता की बुनियादी सुविधाओं को लेकर सजग है और पेयजल जैसी आवश्यक व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तकनीकी टीम को भेजकर हैंडपंप की सफाई या मरम्मत कराई जाएगी।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत से मांग की कि पूरे नगर में लगे हैंडपंपों की भी नियमित जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न उत्पन्न हो और लोगों को स्वच्छ व सुरक्षित पानी मिल सके।


