13 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

रेरा की समीक्ष बैठक संपन्न, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लखनऊ (Lucknow) स्थित रेरा मुख्यालय (RERA Headquarters) के सभागर में अध्यक्ष यू.पी0 रेरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें नोयडा कार्यालय के आधिकारी वीडियों कान्फेन्सिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष यू.पी. रेरा भूसरेडडी ने विन्दुवार गहन समीक्षा की तथा प्राथमिकता से प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये।

धारा-31 के अन्तर्गत दायर की जाने वाली शिकायतों का अनुश्रवण, अवमानना याचिकाओं की स्थिति, अपीलों की स्थिति, सर्वोच्च न्यायालय, मा. उच्च न्यायालय एवं ट्रिब्युनल रेरा में दायर वादों की स्थिति, रिट याचिकाओं की स्थिति, महत्वपूर्ण प्रकरणों में पैरवी की स्थिति आदि की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को प्रभावी ढंग से कार्यवाही के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष यू.पी.रेरा ने रेरा एजेन्टस एवं मूल्यांकन, प्रमोटर्स एवं शिकायतकर्ता के मध्य रेरा आदेशों के सन्दर्भ में किये गये समझौते, प्रमोटर्स द्वारा पंजीकृत परियोजनाओं में रेरा अधिनियम, नियमावली एवं रेग्युलेशन के प्राविधानों के अनुपालन, मा0 उच्च न्यायालय में रिट याचिकाओं की स्थिति, रेरा पोर्टल से संबंधित तकनीकी बिन्दु, रेरा में पंजीकृत समस्त परियोजनाओं के आ.सो./सी.सी. अपलोड किये जाने की स्थिति, मानव सम्पदा प्रबन्धन, रेरा के निर्माणाधीन मुख्यालय भवन की स्थिति आदि की भी समीक्षा।

उन्होने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन समर्पणभाव से समयानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में सचिव उ0 प्र0 रेरा, महेन्द्र वर्मा, प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, वित्त परामर्शदाता सुधांशु त्रिपाठी, सयुक्त सचिव उमाशंकर सिंह, सहायक निदेशक सिस्टम अम्बरीस सहित रेरा के अन्य अधिकारी व नोयडा कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article