जिला अध्यक्ष ने पूजन कर शुरू कराया निर्माणकार्य, महिला जिला अध्यक्ष ने किया विरोध
फर्रुखाबाद। रेलवे रोड के निर्माण को लेकर व्यापार मंडल के दो संगठन तो वैसे ही आमने-सामने लग रहे थे लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि जिला उद्योग व्यापार मंडल और जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल के बीच भी रेलवे रोड के निर्माण को लेकर पहले बंदी होती जा रही है।
बताना जरूरी है कि व्यापार मंडल द्वारा 18 जनवरी को धरना प्रदर्शन की घोषणा के बाद आनन फानन में रेलवे रोड के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया जिसमें व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने पूजा अर्चना में प्रमुख रूप से भागीदार की । निर्माण कार्य शुरू हो जाने के बाद महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने सोशल मीडिया पर निर्माण कार्य को लेकर तमाम प्रकार के सवाल उछाल डाले। उनका कहना था कि व्यापारियों से नगर पालिका अध्यक्ष को बाजार में भ्रमण करके बातचीत करनी चाहिए थी और उनकी संतुष्टि के अनुसार मार्ग निर्माण कराया जाना चाहिये। हालांकि इससे पूर्व श्रीमती शुक्ला अनशन की घोषणा में व्यापार मंडल के नगरवाद जिला कमेटी के साथ अग्रणी रूप से दिखाई दे रही थीं और जब निर्माण कार्य शुरू हो गया तो उसका भी विरोध करती दिखाई दे रही हैं। विरोध प्रदर्शन किसी के समझ में नहीं आ रहा है। पदाधिकारी का कहना है कि निर्माण के लिए भी वही मांग करती हैं और निर्माण शुरू हो जाने के बाद वही विरोध कर रही हैं। उधर नगर पालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि व्यापार मंडल की मांग थी कि निर्माण कर शुरू हो जाना चाहिए तो निर्माण कार्य शुरू हो गया अब किस बात का विरोध किया जा रहा है। यह भी कहा जाने लगा है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग लोगों द्वारा किया जा रहा है। जो नगर पालिका ने कहा कि मानक के अनुसार ही निर्माण होगा और सब की संतुष्टि के साथ ही काम किया जायेगा। निर्माण कार्य आगे भी नहीं बढ़ पाया। अभी से ही अमानत निर्माण की बातें उठाई जाने लगी इसका क्या अर्थ निकाला जाना चाहिए अब पदाधिकारी गण धैर्य रखें और कार्य देखने के बाद ही टिप्पणी करें तो ज्यादा बेहतर हो सकता है।
पालिका अध्यक्ष के पूर्व एमएलसी पति मनोज अग्रवाल क्या कहना है कि उन्होंने अपने वायदे के अनुसार निर्माण कार्य शुरू कर दिया है बावजूद इसके विरोध और बयान बाजी की जा रही है आखिर इसका क्या कारण है? हम अपना हम अपने वाद का निर्वाह कर रहे हैं, अपर मंडल और नागरिकों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण की मांग भी वही करते हैं और निर्माण कार्य का विरोध भी वही करते हैं यह दिशाहीनता शहर के लिए अच्छी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here