रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से मुक्ति के लिए पहल

0
11

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से की पुल निर्माण की मांग

फर्रूखाबाद। देवरामपुर नगला खैरबंद स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब उम्मीद जगी है। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यहां रेलवे ऊपरगामी पुल (ओवरब्रिज) के निर्माण का आग्रह किया है।
विधायक ने बताया कि कानपुर–कासगंज रेल खंड (किमी संख्या 134/15-17) के अंतर्गत फतेहगढ़–फर्रूखाबाद–निनौआ रेलवे सेक्शन पर ऊपरगामी पुल की मांग लंबे समय से जनता कर रही है। इस पुल के निर्माण के लिए रेलवे की ओर से 21 फरवरी 2025 को ₹978.55 लाख का प्रस्ताव वित्तीय समिति को भेजा गया था, लेकिन सहमति न बनने और तकनीकी कारणों से निर्माण की स्वीकृति अब तक नहीं मिल पाई।
रेलवे बोर्ड द्वारा 3 सितंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार, अब रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले सभी ऊपरगामी पुलों का खर्च राज्य सरकार को वहन करना होगा। इसी वजह से यह कार्य रेलवे विभाग द्वारा नहीं किया जा सकता।
विधायक मेजर द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस पुल के निर्माण को प्रदेश सरकार अपनी प्राथमिकता में शामिल करे और आवश्यक वित्तीय स्वीकृति प्रदान करे। उनका कहना है कि पुल का निर्माण हो जाने से देवरामपुर नगला खैरबंद समेत आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों को जाम और दुर्घटना की समस्या से राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here