– धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने Gautam Buddha Nagar और Ghaziabad जिलों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 7 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के जरिए प्राचीन मंदिरों, गुरुद्वारों और बौद्ध विहारों का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के तहत प्राचीन मंदिरों, गुरुद्वारों और बौद्ध स्थलों का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर में नगली वाजिदपुर स्थित बेरी वाला मंदिर और जेवर के भूड़ावाली देवी मंदिर के लिए 1-1 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, नोएडा के धम्मदीप बौद्ध विहार और सूरजनगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के लिए 50-50 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। गाजियाबाद में जय भीम पार्क, असालतनगर का श्री हनुमान मंदिर, सिहानी का प्राचीन शिव मंदिर और निवाड़ी स्थित चुकाय वाली माता मंदिर के विकास के लिए भी 1-1 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।
गाजियाबाद में जय भीम पार्क (वार्ड-01, कृष्णा नगर बागू), असालतनगर का श्री हनुमान मंदिर, सिहानी का प्राचीन शिव मंदिर और निवाड़ी स्थित चुकाय वाली माता मंदिर के पर्यटन विकास के लिए भी एक-एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सरकार धार्मिक स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर पर्यटन को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।