कालपी तहसील के एसडीएम मनोज सिंह ने किया वितरण
कालपी (जालौन)। यमुना नदी के उफान से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को कालपी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीएम मनोज सिंह ने स्वयं पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण किया।
एसडीएम मनोज सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री, पीने का पानी, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रहे। यमुना नदी का जलस्तर शुक्रवार को 111.740 मीटर तक पहुँच जाने से कालपी क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई परिवारों ने सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन शुरू कर दिया है।
एसडीएम ने स्थानीय प्रशासन और राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि लगातार गांव-गांव जाकर स्थिति का जायजा लें और जरूरतमंद परिवारों तक तत्काल सहायता पहुंचाएं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या पर प्रशासन से सीधे संपर्क करें।