फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जनपद के गंगापार क्षेत्र (Gangapar area) में विकराल बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सरकार द्वारा विभिन्न राहत कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को आकांक्षा समिति (Aakanksha committee) ने राजेपुर ब्लॉक के कुसमापुर और उदयपुर गांव में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। समिति द्वारा ग्रामीणों को भोजन सामग्री, मोमबत्ती, टॉर्च, सैनिटरी पैड्स आदि उपलब्ध कराए गए।
समिति की अध्यक्ष डॉ. वंदना द्विवेदी ने बताया कि राहत कार्यक्रम बाढ़ के बाद भी जारी रहेंगे, क्योंकि बाढ़ के बाद बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि “सही पोषण और स्वच्छता से इन बीमारियों से बचाव संभव है। डॉक्टर रजनी सरीन के मार्गदर्शन में दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाएगी।”
संस्था की संयुक्त सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि विशेष रूप से गरीब ग्रामीण परिवारों तक यह सामग्री पहुँचाना प्राथमिकता है। राहत वितरण में रिवैंप इंडिया फाउंडेशन के वैभव राठौर और नमामि गंगे की निहारिका पटेल की टीम ने सहयोग किया। इस अवसर पर समिति की संयुक्त सचिव रश्मि सिंह, गुंजा जैन, मंजू सिंह, अनीता पाठक, दीपिका त्रिपाठी, भावना गुप्ता, डॉ. ज्योति गुप्ता, जसवीर कौर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
समिति ने आमजनों से भी अपील की कि वे इस जनसेवा अभियान में सहयोग करें। डॉ. वंदना द्विवेदी ने बताया कि आकांक्षा समिति जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं के लिए कपड़ों का भी वितरण कर रही है। इच्छुक लोग अपने अनुपयोगी वस्त्र ऑफिसर्स क्लब में जमा करा सकते हैं, जहाँ से उन्हें जरूरतमंदों तक पहुँचाया जाएगा।