36.6 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

रिस्तो का हुआ कत्ल, प्रेमी संग मिलकर बेटी ने मां की गला रेतकर की हत्या

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट (Chinhat) के सेमरा में 40 वर्षीय ऊषा सिंह की कांच से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतका बेटी लकी ने अपने प्रेमी शाहिद संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। लूट का एंगल दिखाने के लिए दोनों ने मर्डर के बाद लाश के सारे कपड़े उतार दिए। पुलिस जब पहुंची तो लाश के सारे कपड़े उतरे पड़े थे। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस और एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना चिनहट के सेमरा का बताया जा रहा है। ऊषा सिंह (40) की बेटी और बेटी के प्रेमी ने गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को भगा दिया और खुद घर से बाहर आकर रोने – गाने का दिखावा करने लगी। जब पुलिस पहुंची तो पहला शक लड़की पर हुआ। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस लड़की के बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दीं गई है।

डीसीपी शशांक सिंह ने बताया, रविवार सुबह करीब 3:45 बजे चिनहट पुलिस कंट्रोल रूम को रवि पुत्र पीतांबर प्रसाद निवासी चिनहट का फोन आया। उसने बताया कि उसकी बहन ऊषा सिंह पत्नी स्वर्गीय योगेंद्र सिंह जो वर्तमान में चिनहट थाने के सेमरा गांव में रहती है, की हत्या कर दी गई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर और गर्दन पर जानलेवा हमला किया है।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article