– पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों का दिया संदेश
लखनऊ: कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ (Lucknow) के पूर्व छात्रों के संगठन रिग्नाइट क्लब (Reignite Club) द्वारा 19 और 20 दिसंबर 2025 को लखनऊ में दो दिवसीय कार्यक्रम ‘मंथन 2025’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की व्यावसायिक चुनौतियों और आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना तथा उन्हें सकारात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. शंकुतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में छात्रों के साथ भविष्यन्मुखी, रचनात्मक एवं इंटरएक्टिव चर्चाएं आयोजित की गईं। इन सत्रों में पूर्व छात्रों ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और छात्रों को करियर निर्माण, आत्मविकास और नवाचार से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
‘मंथन 2025’ के माध्यम से रिग्नाइट क्लब ने समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया कि जीवन में प्राप्त उपलब्धियों को समाज के साथ साझा करना आवश्यक है। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक संवेदनशीलता और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया। इसी क्रम में लखनऊ जूलॉजिकल पार्क के एक सफेद मोर और एक भारतीय विशाल गिलहरी को तीन महीने के लिए गोद लेने की पहल भी की गई।
ज्ञान और मनोरंजन का संगम
आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम ज्ञान और मनोरंजन—दोनों दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण रहा। पुराने मित्रों और पूर्व छात्रों के बीच संवाद ने सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। क्लब के सदस्यों ने भविष्य में भी शिक्षा और सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। रिग्नाइट क्लब की स्थापना वर्ष 2012 में कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ के पूर्व छात्रों द्वारा की गई थी। तब से यह मंच शिक्षा, समाजसेवा और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से निरंतर सक्रिय है।
वर्तमान आयोजन को सफल बनाने में राकेश शर्मा, ईशान त्रिवेदी, संतोष गोपाल निरोगी, रंजन विश्वकर्मा, अंकुर देव, गौरव गंगवार, मिहिर वंदन, अब्दुल रशीद, रोहित वर्मा,शकुंतला मिश्रा, सुनीत सक्सेना,गौरव मिश्रा, निहार जी, नीरज, राजेश प्रजापति, दिनेश, अतुल शर्मा, अतुल निरंजन एवं नीरज सरोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


