– आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी की जमीन का खेल, सोना लूटकांड का आरोपी निकला जालसाज
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज़ों (fake documents) के ज़रिए आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी की 5 बीघा कीमती जमीन की रजिस्ट्री कर डाली। खास बात यह है कि जमीन का फर्जी मालिक बनकर रजिस्ट्री कराने वाला कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि सोना लूटकांड का आरोपी और गैंगस्टर (gangster) राजेश सिंह निकला। गैंगस्टर राजेश सिंह ने खुद को किसान बताकर फर्जी दस्तावेज़ तैयार किए और फिर उस जमीन को एक डॉक्टर के नाम करोड़ों रुपये में बेच डाला। मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया।
गुप्त सूचना के आधार पर निगोहां पुलिस ने आरोपी राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के दो अन्य सदस्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि राजेश सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई, वह एक रिटायर्ड आईटीआई अधिकारी की थी, जो शहर से बाहर रहने के कारण जमीन की देखरेख नहीं कर पा रहे थे। इसी का फायदा उठाकर गिरोह ने योजना बनाकर जालसाजी की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा मामला सुनियोजित गैंग की करतूत है। पूछताछ में राजेश सिंह ने कई अहम जानकारियाँ दी हैं। जमीन कब्जा, फर्जी दस्तावेज, और लूटकांड में संलिप्तता की कड़ियां जोड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।