देवरिया। सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक चार जिंदगियों पर भारी पड़ गई। शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे शहर के कसया ओवरब्रिज से उतरते समय तीन किशोर बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पहले सड़क किनारे चल रही एक महिला से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालवीय रोड की तरफ से आ रहे तीन किशोर तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए सोशल मीडिया रील बना रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ओवरब्रिज से नीचे उतरी, संतुलन बिगड़ गया और
पास से गुजर रही महिला मुन्नी (38 वर्ष, पुत्री पारस, निवासी पशु अस्पताल के पास, कसया रोड) से टकरा गए।
इसके बाद अनियंत्रित बाइक सीधे सामने से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों लोग सड़क पर तड़पते रह गए।अस्पताल पहुंचते ही तीन की मौत
घायलों को तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन को मृत घोषित कर दिया, जिनकी पहचान इस प्रकार है
किशन (17 वर्ष), पुत्र उपेंद्र, निवासी पिडरा
अनूप गौतम (16 वर्ष), पुत्र पिंटू, निवासी रघवापुर
मुन्नी (38 वर्ष), पुत्री पारस
जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे किशोर राज (15 वर्ष), पुत्र विजय को हालत नाजुक देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि हादसा तेज रफ्तार और रील बनाने की लापरवाही की वजह से हुआ। फिलहाल ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
सबक : सड़क रील का सेट नहीं
यह हादसा एक बार फिर चेतावनी देता है कि सड़क पर स्टंट, रफ्तार और रील बनाने का जुनून जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि नाबालिग बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने दें और सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रेंड्स से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखें।