फर्रुखाबाद: जिले में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की पीड़ा कम करने के लिए उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव (Red Cross General Secretary) Ramanand Katiyar रविवार को फर्रुखाबाद पहुंचे। उन्होंने जिला अधिकारी एवं रेड क्रॉस सोसायटी के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार द्विवेदी और सोसायटी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीधे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का रुख किया। वहां उन्होंने तीस राम की मड़ैया और आशा की मड़ैया गांवों का दौरा किया, जहां सैकड़ों परिवार बाढ़ से प्रभावित होकर मदद के इंतजार में थे।
कटियार ने स्वयं ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटी, जिसमें दवा की किट शामिल रही। उनके इस कदम से ग्रामीणों के चेहरों पर राहत की मुस्कान दिखी।राहत वितरण के दौरान महासचिव ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी रहती है। बाढ़ जैसी विकट घड़ी में हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुंचाना हमारा पहला कर्तव्य है।
फर्रुखाबाद में जो लोग संकट में हैं, उन्हें लगातार राहत पहुंचाई जाएगी। सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और यही हमारी प्राथमिकता है।ग्रामीणों ने भी भावुक होकर अपनी बातें कहीं। गांव की महिला ने कहा कि कटियार जी जैसे लोग ही सच्चे समाजसेवक हैं, जो मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय का सहारा बनते हैं।जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने भी रेड क्रॉस महासचिव की इस पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि “रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा संकट की घड़ी में आगे रहती है।
बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाकर महासचिव कटियार जी ने संवेदनशीलता और सेवा की मिसाल पेश की है।महासचिव रामानंद कटियार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि महामारी का खतरा न बढ़ सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में भी लगातार रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से निगरानी की जाएगी।