प्रदेश में शुरू हुई शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया, 1517 पदों पर आवेदन आमंत्रित

0
27

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में लंबे समय से लंबित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के खाली पदों पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 1517 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 1262 सहायक अध्यापक और 255 प्रधानाध्यापक के पद शामिल हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि एडेड जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 का संशोधित परिणाम छह सितंबर 2022 को जारी किया गया था। अब विभाग ने चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। तीन नवंबर से आवेदन पत्र का प्रारूप, दिशा-निर्देश, समय-सारणी और अन्य आवश्यक विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, 2022 में परिणाम जारी होने के बाद यह मामला न्यायालय में लंबित था। अब न्यायालय से मामले के निस्तारण के बाद चार वर्ष से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को राहत मिली है।

इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में 31 मार्च 2026 तक संभावित खाली पदों की जानकारी मांगी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन पदों पर सीधी भर्ती की जानी है, उनकी जानकारी समय से उपलब्ध कराई जाए। साथ ही इन पदों को अधियाचन में शामिल करने का प्रमाणपत्र दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here