यूपी सरकार और हिंदुजा ग्रुप में होगा एमओयू

लखनऊl मुख्यमंत्री ने प्रदेश में औद्योगिक विकास की एक और बड़ी उपलब्धि गिनाते हुए ईवी सेक्टर से जुड़े विश्वस्तरीय प्लांट की विशेषताओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सितंबर 2023 में हिंदुजा ग्रुप और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एमओयू हुआ था। इसके बाद जनवरी 2024 में लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी करने के साथ ही भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि मात्र 18 महीने के भीतर अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह विश्वस्तरीय प्लांट तैयार होकर आज देश को समर्पित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्लांट न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए ईवी सेक्टर में मील का पत्थर साबित होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार और हिंदुजा ग्रुप के बीच एक और अहम एमओयू होने जा रहा है, जिसके तहत हर साल करीब 10 हजार युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग युवाओं को आधुनिक तकनीक, निर्माण, मेंटेनेंस और ईवी से जुड़े अन्य तकनीकी कौशल में दक्ष बनाएगी, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग और स्किल डेवलपमेंट का बड़ा हब बनाया जाए। यह परियोजना ‘मेक इन यूपी’ और ‘स्किल इन यूपी’ की सोच को मजबूती देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस प्लांट के शुरू होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं युवाओं को भविष्य की तकनीक से जोड़ने में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अहम भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here