26.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

रियलमी का 20 हजार से कम में लॉन्च पी4 सीरीज़

Must read

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने P4 series पेश करते हुए दो नए मॉडल रियलमी पी4 प्रो और रियलमी पी4 लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें फ्लैगशिप ड्युअल चिपसेट, एआई कैमरा और 7000 एमएएच की बैटरी के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा है। रियलमी का कहना है कि यह अब तक के सबसे ज्यादा एआई फीचर्स वाले फोन हैं, जो 20 हजार रुपये से कम कीमत में प्रीमियम अनुभव देंगे।

रियलमी पी4 प्रो में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर और हाइपर विज़न एआई चिप, 144 हर्ट्ज हाईपरग्लो एमोलेड डिस्प्ले और ड्युअल 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसमें 7000 एमएएच बैटरी और 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। वहीं रियलमी पी4 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर, 6.77 इंच का 144 हर्ट्ज डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 18 एआई फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें एआई एडिट जेनी खास है।

कीमत की बात करें तो रियलमी पी4 प्रो 19,999 रुपये से शुरू होगा जबकि रियलमी पी4 की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। रियलमी पी4 की पहली सेल 25 अगस्त को और पी4 प्रो की सेल 27 अगस्त से शुरू होगी। अर्ली बर्ड सेल में पी4 को 20 अगस्त को उपलब्ध कराया गया। दोनों ही स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, realme.com और रिटेल स्टोर्स पर खरीदे जा सकेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article