31.6 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

IPL 2025 में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया

Must read

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीत लिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ RCB IPL इतिहास की आठवीं चैंपियन टीम बन गई है।

क्रुणाल पंड्या, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार के यादगार स्पैल के दम पर बेंगलुरु ने 190 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और 6 रन से मैच जीत लिया। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु (RCB) ने एक रोमांचक फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम IPL 2025 की चैंपियन बन गई।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार 3 जून को खेले गए इस फाइनल में हर किसी की नजरें इस बात पर थीं कि क्या विराट कोहली इस बार अपने नाम के आगे IPL चैंपियन लिख पाएंगे या नहीं। इसकी वजह भी थी। इसके साथ ही टीम के पूर्व कप्तान और पहले सीजन से ही टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली भी आखिर IPL चैंपियन बन ही गए।

सीजन शुरू होने से पहले ही बार-बार ये बातें हो रही थीं कि 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट के लिए शायद यही सबसे अच्छा साल हो। शायद किस्मत उनके लिए इस मौके का ही इंतजार कर रही हो। यहां तक कि महाभारत के 18वें दिन में खत्म होने का जिक्र भी उनके फैंस करने लगे थे। आखिरकार ये सारे संयोग कोहली और RCB के लिए सुखद साबित हुए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article